इरफान के बेटे बाबिल की दरियादिली! जरुरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये – India TV Hindi
अदाकारी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर थे इरफान खान। भले ही इरफ़ान अब हमारे साथ इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों में बसे हुए हैं क्योंकि वो एक अच्छे एक्टर होने का साथ-साथ नेकदिल इंसा भी थे। वहीं उनके बेटे बाबिल भी उन्हीं की तरह नेकदिल है, जिसका उदाहरण अभी हाल ही में हमें देखने को मिला है।
बाबिल ने दान किए 50 हजार रुपये
दरअसल, हाल ही में बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक जेस्चर से इंटरनेट पर दिल जीत रहे हैं। इस वीडियो में बाबिल खान एक शख्स को पैसे डोनेट करते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, बाबिल ने एयरपोर्ट पर जल संकट से निपटने के लिए एक यूट्यूबर प्रेम कुमार को 50,000 रुपये का दान दिया है। इस दौरान का उनका वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि पैसे दान देने वक्त बाबिल ने उस शख्स से ये भी कहा कि, ‘मेरा नाम लिखने की जरूरत नहीं है, तू अच्छा काम कर रहा है।’ लेकिन अब उनके फैंस ने उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
बाबिल के प्रोजेक्ट्स
वहीं बाबिल के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो पहली बार ‘कला’ वेब सीरीज में नजर आए थे। इसके बाद वो ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में दिखेए। पिछले साल उनकी ‘द रेलवे मेन’ भी आई थी। अब उन्हें The Umesh Chronicles में देखा जाएगा।