Business

खत्म हुआ इंतजार! अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से शेयर की पहली झलक – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए ‘केबीसी 16’ के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में भी अपडेट दी है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का नया प्रोमो भी आ चुका है, जिसमें अमिताभ बच्चन के कुछ खास पलों की झलकियां दिखाई गई है। दर्शक लंबे समय से ‘केबीसी’ के अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि बहुत जल्द खत्म होने वाला है।

कौन बनेगा करोड़पति 16 का प्रोमो

अमिताभ बच्चन ने इसके पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी और लिखा, ‘कार में दोपहर का भोजन करना पड़ा अब तो ब्रेक लेने का समय भी नहीं है।’ वहीं ‘केबीसी 16’ के प्रोम में अमिताभ बच्चन को कैजुअल आउटफिट में देखा जा सकता है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बार फिर, शुभरात्रि ,शुभरात्रि , शुभरात्रि, कहने का सौभाग्य मिलने जा रहा है… आपसे इतना प्यार मिला है कि एक बार फिर लौट रहा है, #KaunBanegaCrorepati… शुरू हो रहा है #KBCRegistrations 26 April रात 9 बजे से।’

Amitabh Bachchan starts shooting for Kaun Banega Crorepati 16

Image Source : INSTAGRAM

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का केबीसी में धमाका

बिग बी ने सेट से अपनी दो तस्वीरे भी शेयर की हैं और लिखा है, ‘निकले थे काम पर अपनी गाड़ी से, रूप स्वरूप हुआ लोगों की जिम्मेदारी से। खेल होने जा रहा है नए सीजन का, स्नेह-प्यार बना रहे इस परिवार का।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘नॉन-स्टॉप शेड्यूल 9 बजे से शुरू होता है और 5 बजे तक बिना ब्रेक के काम किया जाता है और कार में दोपहर का भोजन किया जाता है।’

केबीसी का इतिहास

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के निर्माताओं ने ‘केबीसी 16’ के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में अपडेट शेयर की है। बता दें कि 26 अप्रैल, 2024 को रात 9 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला सीजन 2000 में प्रसारित किया गया था। एक सीजन को छोड़कर, अमिताभ बच्चन तब से इस शो का हिस्सा हैं। शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने 2006 में होस्ट किया था।

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *