IPL 2024: दिल्ली में बिन मौसम बारिश ने बढ़ाई टेंशन! जानें DC vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi
DC vs GT IPL 2024 Match: आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दिल्ली की टीम ने इस सीजन में अभी तक 8 मैचों में सिर्फ 3 जीत ही हासिल की हैं। वहीं, गुजरात की टीम को 8 मैचों में से 4 मैचों में जीत मिली है। लेकिन मंगलवार की शाम दिल्ली में हुई बिन मौसम की बारिश ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। तो आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली का मौसम 24 अप्रैल को कैसा रहेगा?
DC vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
24 अप्रैल को दिल्ली के मौसम की बात करें तो बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। एक्यूवेदर के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में तापमान 39 से 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का मजा उठा सकते हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं। पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों ने 1-1 मैच में बारी मारी थी।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश धुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वस्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल , एनरिक नोर्खिया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव, और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
गुजरात टाइटंस की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरत बीआर और मानव सुतार।
ये भी पढ़ें
CSK vs LSG: IPL में इतिहास रचने की दहलीज पर एमएस धोनी, इस मुकाम तक पहुंचने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी
ODI में सबसे बड़ा रन चेज करने के बाद चमारी अट्टापट्टू का खास कारनामा, ICC रैंकिंग में बनीं नंबर-1