Business

सईयां जी के घर जाने को तैयार हुईं गोविंदा की भांजी, होने वाले पति के रंग में रंगीं – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
आरती सिंह और दीपक चौहान।

एक्ट्रेस आरती सिंह और गोविंदा की भांजी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इसकी वजह उनकी जल्द होने वाली शादी है। 25 अप्रैल को एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। आरती सिंह अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी कर के अपना घर बसाने का हर सपना अब साकार करने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ मिलकर शादी के हर फंक्शन को एंजॉय कर रही हैं। इसकी हर झलक भी एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा कर रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिनमें उनकी कमाल की बॉन्डिंग होने वाले पति के साथ देखने को मिल रही है। दोनों के बीच के रोमांटिक पल भी सामने आ गए हैं। 

आरती ने दिखाई हल्दी की झलकियां

आरती सिंह ने तीन पोस्ट साझा किए हैं, पहले में उन्होंने अपनी तस्वीरें दिखाई, वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपने मंगेतर के साथ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की है, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘रंग रंग मेरे रंग में, रंग जायेंगे संग!’ इसके अलावा उन्होंने अपनी हल्दी की झलक वीडियो के जरिये भी दिखाई है, जिसमें वो अपने भाई, भाभी और मां के साथ हल्दी सेरेमनी में मौज-मस्ती करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में उनकी और होने वाली पति की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। आरती सिंह और दीपक चौहान दोनों ही एक दूसरे को हल्दी लगाते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर जाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच कमाल का तालमेल है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा, ‘तैयार तो कब से थी लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि सभी अच्छी चीजों में समय लगता है…सैंया जी के घर है जाना।’

यहां देखें वीडियो

आरती सिंह के होने वाले पति कौन हैं?

आरती सिंह ने अपनी शादी का ऐलान करने के बाद भी लंबे वक्त पति के न चेहरा दिखाया न नाम बताया। उन्होंने होने वाले पति की पहचान दुनिया से छिपाकर रखी थी। इसके चलते फैंस काफी बेकरार हो गए और वो देखना चाहते थे कि आखिर एक्ट्रेस किसकी दुल्हन बन रही हैं। इस सस्पेंस को काफी वक्त बाद एक्ट्रेस ने खत्म किया और होने वाले पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा की और साथ ही उनका नाम भी बताया। एक्ट्रेस के होने वाले पति का नाम दीपक चौहान है और दीपक कोई एक्टर नहीं हैं। दीपक एक बिजनेसमैन हैं।

यहां देखें तस्वीरें 

आरती का है इन सितारों से रिश्ता

बता दें, गोविंदा की सगी भांजी, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की रिश्ते में सगी बहन और कश्मीरा शाह की ननद कहलाने वाली आरती सिंह अपनी अलग पहचान रखती हैं। आरती टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने कई डेली सोप्स में काम किया है। वो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा भी रही थीं। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला विनर चुने गए थे। शो में आरती को लोगों ने काफी पसंद किया था। आरती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती हैं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *