ODI World Cup Warm Up Matches IND Vs ENG Live Streaming When Where And How To Watch India Vs England Live Match In Free
India vs England Live Streaming And Telecast: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों में आज भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़त देखने को मिलेगी. ये दोनों टीमों का पहला वॉर्म-अप मैच होगा. मेज़बान भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी. वहीं आइए जानते हैं इस मुकाबले को आप फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कब होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मुकाबला आज यानी 30 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी.
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-इंग्लैंड के वॉर्म-अप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, जिसे मोबाइल यूजर्स फ्री में लाइव देख पाएंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत आगे है. 106 में भारतीय टीम ने 57 में और इंग्लैंड ने 44 में जीत अपने नाम की है. ऐसे में दोनों के बीच वॉर्म-मुकाबला भी दिलचस्प होगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
विश्व कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें…