सनराइजर्स हैदराबाद का महारिकॉर्ड, बना डाला टी20 इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर – India TV Hindi
DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंत के पहले गेंदबाजी करने के फैलसे को गलत साबित कर दिया। दोनों ने काफी तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने पावरप्ले में यानी कि 6 ओवर में 125 रन बना डाले। यह टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। दुनिया की किसी भी टीम ने पावरप्ले में इतना बड़ा स्कोर आज तक नहीं बनाया है। इस दौरान पावरप्ले में ट्रेविस हेड ने 84 रन और अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए।
To be continued…