बर्थडे से पहले काजोल ने बेटी न्यासा देवगन को दिया सरप्राइज, तस्वीर शेयर लुटाया प्यार – India TV Hindi
बॉलीवुड के पावर कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का 20 अप्रैल को बर्थडे है। न्यासा देवगन देवगन भी हमेशा बॉलीवुड स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और पोस्ट को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजोल के फोन के वॉलपेपर ने सबी का ध्यान खींचा था, जिसमें उनकी बेटी की तस्वीर लगी थी। वहीं ये बात तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करती हैं और हमने कई मौकों पर उन्हें उन पर प्यार बरसाते भी देखा है। खैर, कल उनकी बेटी न्यासा देवगन का जन्मदिन है, लेकिन अभिनेत्री ने बेटी को बर्थडे से पहले ही बहुत ही प्यारा सरप्राइज देते हुए विश किया है।
काजोल ने बेटी को दिया सरप्राइज
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल ने बेटी न्यासा देवगन के बर्थडे के एक दिन पहले ही जश्न की तैयारी कर ली है। काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें न्यासा देवगन उनकी बांहो में दिख रही हैं। इस पुरानी तस्वीर में मां-बेटी की बहुत ही प्यारी बॉन्ड देखने को मिल रही है। वहीं एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी को सरप्राइज के तौर पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए उनकी सराहना की है। तारीफ करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कल न्यासा देवगन का जन्मदिन है, लेकिन आज का दिन भी उस के लिए ही है।’
न्यासा के लिए काजोल का प्री-बर्थडे पोस्ट
काजोल ने अपनी बेटी निसा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिनेत्री रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है वहीं अपनी बेटी को अपनी गोद में बैठकर प्यारा लूटाते दिख रही है। न्यासा देवगन ने पीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई है और दोनों एक-दूसरे को गले लगाए दिख रहे हैं। अपने कैप्शन में ‘कुछ कुछ होता है’ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कल न्यासा का 21वां जन्मदिन है, लेकिन आज का दिन मेरे बी तुम्हारा ही है और वहीं ये दिन मेरे लिए भी खास है क्योंकि मैं तुम्हारी मां बनी। बेटा आप मेरी सबसे बड़ी खुशी हो और हमेशा रहोगी।’
काजोल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में काजोल को ‘सलाम वेंकी’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के बाद ‘द ट्रायल’ में देखा गया था। फिलहाल काजोल के किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।