आंत में खराबी होते ही शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, इग्नोर किए तो जा सकती है जान
<p style="text-align: justify;">हमारे पाचन तंत्र में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है तो इसका नुकसान पूरे शरीर को उठाना पड़ता है. इसलिए हर व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह अपनी सेहत का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंत में होने वाली हल्की से हल्की गड़बड़ी को आप बस यूं ही समझकर इग्नोर कर देते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए इस आर्टिकल के जरिए जानें आंत की खराबी होने पर शरीर में किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. </p>
<p><strong>ऑटोइम्यून डिजीज </strong></p>
<p>अनहेल्दी डाइट और शरीर में सूजन आंत की बीमारी को ट्रिगर कर सकती है. इसकी वजह से टाइप 1 डायबिटीज, रूमेटोइड आर्थराइटिस और सोरायसिस जैसे अलग-अलग ऑटोइम्यून बीमारियां हो सकती हैं. </p>
<p><strong>गैस की दिक्कत</strong></p>
<p>अगर आपको भी अक्सर गैस की समस्या होती है. या पेट फूला रहता है तो आपको आंत की दिक्कत है. इस बीमारी का वक्त रहते इलाज बेहद जरूरी क्योंकि इससे डेली लाइफ और नॉर्मल एक्टिविटीज पर बुरा असर पड़ता है. </p>
<p><strong>वजन कम करना होगा मुश्किल</strong></p>
<p>जो लोग अपना वजन सच में करना चाहते हैं वह अपनी आंत को लेकर हमेशा सजग रहें क्योंकि आपका आंत सेहतमंद रहेगा तो पूरा शरीर सेहतमंद होगा. अगर आंत में दिक्कत आएगी तो वेट लॉस प्रोसेस भी स्लो हो जाएगा. पेट की चर्बी कम करके डाइजेशन को मजबूत करना बेहद जरूरी है. </p>
<p><strong>मीठी चीजें खाने की चाहत</strong></p>
<p>अगर आप हद से ज्यादा मीठा खाते हैं तो अभी से इन चीजों से तौबा कर लें क्योंकि मिठाईयां, कैंडीज, केक या मीठा ड्रिंक आपकी सेहत खराब कर सकती है. यह आपकी आंत को खराब कर सकती है. इसलिए वक्त रहते इलाज करवाना बेहद जरूरी है. </p>
<p><strong>कमजोर इम्युनिटी वाले आंत का रखें खास ख्याल</strong></p>
<p>कमजोर इम्युनिटी वाले को आंतों की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि कमजोर इम्युनिटी वालों को बार-बार सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार हो जाता है. जिसके कारण उनकी आंत में खराबी रहती है. </p>
<p><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Myth or fact: गुड़-घी, खरबूजा के बिज, तिल… क्या सच में कब्ज से राहत दिलाता है?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/myth-or-fact-jaggery-ghee-melon-sesame-seeds-do-they-relieve-constipation-2501155" target="_self">Myth or fact: गुड़-घी, खरबूजा के बिज, तिल… क्या सच में कब्ज से राहत दिलाता है?</a></strong></p>