Business

प्रेग्नेंसी के बाद भी एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहीं दीपिका, बेबी बंप वाली फोटो वायरल – India TV Hindi


Image Source : X
दीपिका पादुकोण।

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में एक हैं दीपिका पादुकोण। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं दीपिका पादुकोण अपने फैंस दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने अपना प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट किया था। इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज के साथ-साथ काम में भी लगी हुई हैं। जहां ज्यादातर एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होने के बाद काम से दूरी बना लेती हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में लगी हुई हैं। अपनी प्रेग्नेंसी फेज वाली वेकेशन यानी बेबीमून से लौटते ही वो काम पर लग गई हैं और इसकी झलक भी सामने आई है। 

सामने आया बेबी बंप वाला सॉलिड लुक

सामने आई तस्वीर में दीपिका पादुको पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। खाकी वर्दी के साथ काले चश्में वो पूरी तरह से ‘सिघंम गर्ल’ लग रही हैं। दमदार तेवर वाले अवतार में वो सेट पर नजर आ रही हैं। सेट पर उनके साथ फिल्म के निर्देशक रोहिट शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। प्रेग्नेंसी अनाउंटमेंट के बाद एक्ट्रेस की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका बेबी बंप देखने को मिल रहा है। सामने आई इस तस्वीर में फैंस खाकी वर्दी में झलक रहे बेबी बंप को देख पा रहे हैं। फैंस एक्ट्रेस को ऐसे में भी शूटिंग करता देख तारीफों के पुल बांध रहे हैं। लोगों का कहना है कि दीपिका अपने काम से कोई समझौता नहीं करतीं और वो बहुत मेहनती हैं। बता दें, ‘सिघम अगेन’ एक एक्शन फिल्म होने वाली है और इस फिल्म में एक्ट्रेस का सॉलिड अंदाज देखने को मिलेगा। 

यहां देखें पोस्ट

एक्ट्रेस ने फैंस के साथ साझा की थी खुशी

याद दिला दें कि 29 फरवरी को दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दुनिया भर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने बताया था कि सितंबर के महीने में उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी। इसके अनुसार एक्ट्रेस अपना पहला ट्राइमेस्टर कंप्लीट कर चुकी हैं।

Deepika padukone

Image Source : INSTAGRAM

दीपिका पादुकोण।

बीते साल दी दो सुपरहिट फिल्में

बता दें, दीपिका पादुकोण बीते साल दो सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। इसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ शामिल रहीं। अब एक्ट्रेस कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। फिलहाल वो अपनी प्रग्नेंसी फेज के मजे ले रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलने वाया है। इस फिल्म अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *