Business

IPL में 8 साल से चला आ रहा इंतजार क्या अब होगा खत्म? SRH की नजर इतिहास बदलने पर – India TV Hindi


Image Source : IPL
IPL में 8 साल से चला आ रहा इंतजार क्या अब होगा खत्म?

RCB vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से काफी बेहतर रहा है। लेकिन उनके लिए आरसीबी को उसी के घर में हराया काफी मुश्किल रहने वाला है। 

चिन्नास्वामी में आरसीबी का राज 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखरी बार साल 2016 में हराया था। ऐसे में उसे इस मैच में जीत हासिल करनी है तो 8 साल से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म करना होगा। 

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 बार आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 12 बार हराया है। वहीं, 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी है। दूसरी ओर, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 3 मैचों में से 2 मैचों में आरसीबी की टीम को जीत मिली है। 

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: ऐसे कैसे बनेगी हार्दिक पांड्या की जगह, लेकिन एक है प्लस प्वाइंट

VIDEO: साफ पता चल रहा वह एक्टिंग कर रहा, हार्दिक पांड्या को लेकर केविन पीटरसन ने दिया तीखा बयान

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *