VIDEO: कुलदीप की गेंद पर लखनऊ का बल्लेबाज चारों खाने चित, नहीं खोल पाया खाता; हुआ क्लीन बोल्ड – India TV Hindi
Kuldeep Yadav Bowling: IPL 2024 का 26वां मुकाबला इस समय दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया।
कुलदीप की गेंद नहीं समझ पाए निकोलस पूरन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी का 8वां ओवर में कुलदीप यादव ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने मार्कस स्टोइनिस को को ईशांत शर्मा के हाथों कैच करवाया है। फिर चौथी गेंद उन्होंने लखनऊ के निकोलस पूरन को फेंकी। पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन वह कुलदीप को गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। गेंद उनके बैट और पैड के बीच में बने गैप से से निकल गई और सीधे स्टंप से जा टकराई। इस तरह से कुलदीप यादव ने दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए हैं। लेकिन वह हैट्रिक नहीं ले पाए।
कुलदीप यादव ने हासिल किए तीन विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुलदीप यादव काफी किफायती साबित हुए और उन्होंने लखनऊ के बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मैच में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और केएल राहुल के विकेट हासिल किए।
लखनऊ ने दिया 167 रनों का टारगेट
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन डि कॉक 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पड्डीक्कल 3 रन और मार्कस स्टोइनिस 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं निकोलस पूरन तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। दीपक हुड्डा ने 10 रन बनाए। इससे लग रहा था कि लखनऊ की पारी जल्दी ही सिमट जाएगी। लेकिन युवा आयुष बडोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अरशद खान ने 20 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
भारतीय टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हुए 2 चोटिल प्लेयर्स
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप को बताया असली, खुद किया सबसे बड़ा खुलासा