Business

Core Sector Growth Reached 14-month High Of 12.1 Percent In August Due To Increased Production Of Coal Gas And Crude

Core Sector Growth: देश की इकोनॉमी की ग्रोथ में प्रमुख हिस्सा रखने वाले आठ प्रमुख सेक्टर यानी कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट को लेकर अच्छी खबर आई है. अगस्त में कोर सेक्टर ग्रोथ रेट 14 महीने के उच्च स्तर पर आ गया है. आठ प्रमुख बुनियादी उद्योग (कोर सेक्टर) की ग्रोथ रेट इस साल अगस्त में 14 महीनों के उच्च स्तर 12.1 फीसदी पर पहुंच गई. इसके पहले जुलाई महीने में इन प्रमुख उद्योगों की विकास दर 8.4 फीसदी रही थी वहीं एक साल पहले इसी महीने यानी अगस्त 2022 में कोर सेक्टर ग्रोथ रेट 4.2 फीसदी रहा था. 

14 महीने पहले दिखा था बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर का इतना अच्छा आंकड़ा

अगस्त में पिछले 14 महीनों का सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट रहा है. इससे पिछला उच्च स्तर जून 2022 में था और उस समय 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट 13.2 फीसदी रही थी.

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जारी किया आंकड़ा

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आज जारी आधिकारिक आंकड़ों में कहा है कि कोयले, क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस के उत्पादन में बढ़ोतरी से अगस्त महीने में बुनियादी सेक्टर की तेजी को सपोर्ट मिला है जिसके दम पर ये महीना कोर सेक्टर की ग्रोथ के लिहाज से बेहतरीन साबित हुआ है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर का उत्पादन भी बढ़ा है.

आठ में से 5 कोर सेक्टर में रही डबल डिजिट ग्रोथ रेट

अगस्त में देश के 8 मेन सेक्टर्स में से 5 इंडस्ट्रीज में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई है. सीमेंट सेक्टर में 18.9 फीसदी ग्रोथ रेट, कोयला सेक्टर में 17.9 फीसदी ग्रोथ रेट, इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में 14.9 फीसदी, स्टील सेक्टर में 10.9 फीसदी और नैचुरल गैस सेक्टर में 10.0 फीसदी की कोर सेक्टर ग्रोथ रेट दर्ज की गई है.

अप्रैल-अगस्त के दौरान सालाना आधार पर दिखी कोर सेक्टर की विकास दर में गिरावट

हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में आठ कोर सेक्टर की उत्पादन वृद्धि दर 7.7 फीसदी रही है. इससे पिछले साल की समान अवधि में ये रेट 10 फीसदी रही थी.

ये भी पढ़ें

India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 4 महीने के निचले स्तर पर, घटकर 590.70 बिलियन डॉलर हुआ फॉरेक्स रिजर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *