गोविंदा के गाने पर इस सोशल मीडिया स्टार ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखते रह गए चीची – India TV Hindi
वर्षा सोलंकी जो अपने इंस्टाग्राम रील्स को लेकर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वर्षा सोलंकी की रील्स देख फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। वहीं इन दिनों वर्षा सोलंकी ‘डांस दीवाने 4’ में अपने डांस से लोगों को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं। इस शो में फैंस उनके डांस को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में वर्षा सोलंकी का ‘डांस दीवाने 4’ के मंच से एक वीडियो सामने आया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वर्षा सोलंकी गोविदां के गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस कर रही हैं, जिसे देख खुद गोविंदा भी चौंक गए हैं।
वर्षा सोलंकी का डांस देख हैरान हुए गोविंदा
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वर्षा सोलंकी गोविंदा के गाने ‘नीचे फूलों की दुकान’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं सामने जज की कुर्सी पर बैठे गोविंदा भी वर्षा का डांस खूब एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी नजर आ रही हैं। हालांकि जैसे ही गोविंदा वर्षा सोलंकी को अपने अंदाज में डांस करते हुए देखते हैं तो वो बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। हूबहू अपने जैसा एक्सप्रेशन और हाव-भाव देखकर गोविंदा चौंक जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी सुनीता भी खूब ठहाके लगा-लगा कर वर्षा सोलंकी के डांस को एंजाॅय करती हुई नजर आ रही हैं। वर्षा सोलंकी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके डांस पर जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो वर्षा को ‘लेडी वर्जन ऑफ गोविंदा’ तक कहते हुए नजर आ रहे हैं।
आज हैं सोशल मीडिया स्टार
बता दें कि वर्षा सोलंकी आज के समय में सोशल मीडिया स्टार है। इंस्टाग्राम पर वर्षा सोलंकी के 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वर्षा सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियोज बनाकर महीने में लाखों रुपए की कमाई कर लेती हैं। फिलहाल इन दिनों वर्षा ‘डांस दीवाने 4’ में जमकर धमाल मचा रही हैं।