ODI World Cup 2023 Waqar Younis Says Pakistan Will Be Under Pressure Since It Is A Weaker Team As Compared To India | IND Vs PAK: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम को लेकर वकार यूनुस ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा
Waqar Younis On Pakistan ODI World Cup Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से भारत की मेजबानी में होना है. इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. वकार के अनुसार भारत के मुकाबले वर्ल्ड कप खेलने गई पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर है. वहीं उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्तूबर को होने वाले मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक भारत की टीम एक बार भी पाकिस्तान से मैच नहीं हारी है. वकार यूनुस ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि 14 अक्तूबर को होने वाला यह मैच इस मेगा इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. ये एक महामुकाबले की तरह है और पाकिस्तान टीम पर काफी अधिक दबाव होगा, लेकिन भारत पर भी इस मैच का दबाव होगा क्योंकि स्टेडियम में मौजूद एक लाख लोगों का शोर उनपर काफी दबाव जरूर बनायेगा.
वकार यूनुस ने आगे कहा कि भारत की टीम यदि देखें तो उसके मुकाबले पाकिस्तान तो क्या अन्य कोई भी टीम उनके आसपास नहीं दिखाई देती. भारत के पास कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में 2 शानदार स्पिनर मौजूद हैं. इसके अलावा उनकी टीम के बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है, ऐसे कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होता भी है तो उसकी जगह आने वाला प्लेयर सीधे खेल सकता है और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर सकता है. ऐसी स्थिति में भारत से मुकाबला करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
पाकिस्तान को खलेगी नसीम शाह की कमी
पाकिस्तान की टीम इस वनडे वर्ल्ड कप में अपने अहम तेज गेंदबाज नसीम शाह के बिना खेलते हुए दिखाई देगी. नसीम शाह कंधे की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वकार यूनुस ने अपने दिए बयान में नसीम का भी जिक्र करते हुए कहा कि पाक टीम को उनकी कमी मेगा इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा महसूस होगी, क्योंकि शाहीन और नसीम की जोड़ी काफी बेहतर तरीके से नई गेंद के साथ कमाल दिखा रही थी. अब शाहीन को नए जोड़ीदार के साथ इस भूमिका को निभाना होगा.
यह भी पढ़ें…
World Cup: वर्ल्ड कप के आगाज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, फुटबॉल खेलते चोटिल हुए शाकिब अल हसन