RR vs RCB: विराट कोहली ने जड़ा IPL 2024 का पहला शतक, यह खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम – India TV Hindi
Virat Kohli Century: IPL 2024 का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला दा रहा है। इस मुकाबले में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना शतक भी जड़ा। यह इस सीजन का पहला शतक भी है।
विराट ने सिर्फ 67 गेंदों पर शतक बनाया। विराट कोहली ने आते ही काफी तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए आईपीएल इतिहास में 7500 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली का बल्ला जिस मैच में चलता है उस मैच में कई रिकॉर्ड बनते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल में इतिहास में अपना 8वां शतक बनाया है। वहीं आरआर आईपीएल की 7वीं टीम है जिसके खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा।