मामला लीगल है 2 की पलटन डबल धमाका करने को तैयार, रवि किशन ने धांसू वीडियो किया शेयर – India TV Hindi
‘मामला लीगल है 2’ जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। रवि किशन, नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, अनंत जोशी, अंजुम बत्रा, यशपाल शर्मा ‘मामला लीगल है’ के दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों लोटपोट करने वाले हैं।