Business

RCB vs LSG: विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में किसी भी खिलाड़ी के साथ नहीं हुआ ऐसा – India TV Hindi


Image Source : IPL
विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Virat Kohli: आईपीएल 2024 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये इस सीजन में आरसीबी की तीसरी हार हैं और अपने घर पर उसने लगातार दूसरा मैच गंवाया है। इस मैच में आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इस हार के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। 

LSG के खिलाफ खामोश रहा विराट का बल्ला

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली 16 गेंदों पर 22 रन की पारी ही खेल सके। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्हें इस मैच में अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। विराट को युवा स्पिनर मणिमरण सिद्धार्थ ने अपना शिकार बनाया। मणिमरण सिद्धार्थ का ये आईरपीएल में पहला विकेट भी था। 

विराट के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल में लीग से पहले सीजन से खेल रहे हैं। वह अभी तक 241 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्हें 120 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वह आईपीएल में 120 मैच हारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं, विराट के बाद इस लिस्ट में 118 हार के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी

120 मैच – विराट कोहली

118 मैच – दिनेश कार्तिक
112 मैच – रोहित शर्मा
107 मैच – शिखर धवन
106 मैच – रॉबिन उथप्पा
104 मैच – एमएस धोनी

ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे 

विराट कोहली इस बार ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2024 के चार मैचों में 203 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 140.97 की स्ट्राइक रेट और 67.67 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, रियान पराग 181 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि रियान पराग ने अभी तक 3 मैच ही खेले हैं। 

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 203 रन
रियान पराग- 181 रन
हेनरिक क्लासेन- 167 रन
निकोलस पूरन- 146 रन
क्विंटन डि कॉक- 139 रन

ये भी पढ़ें

IPL 2024: Purple Cap की रेस में ‘रफ्तार के सौदागर’ की धमाकेदार एंट्री, मयंक यादव ने 2 मैचों में ही किया बड़ा कारनामा

IPL 2024: RCB को हराकर लखनऊ की Points Table में लंबी छलांग, पहले नंबर पर बरकरार ये टीम



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *