Business

IPL 2024: दिल्ली के सामने घर पर होगी केकेआर की चुनौती, जानें अब तक कौन किसपर पड़ा भारी – India TV Hindi


Image Source : AP
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में अभी तक काफी अंतर देखने को मिला है, जिसमें दिल्ली की टीम ने जहां अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उसमें से उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है, वहीं केकेआर ने 2 मैच खेलते हुए दोनों को ही एकतरफा तरीके से अपने नाम किया है। रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला मुकाबला खेला था, जिसको उन्होंने 20 रनों से अपे नाम किया था।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड आंकडे़

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक 31 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें से केकेआर ने जहां 16 बार मुकाबले को अपने नाम किया है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स 15 बार जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है। विशाखापट्टनम के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। वहीं इस स्टेडियम के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें अब तक आईपीएल इतिहास में यहां पर 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 7 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 से 160 रनों के बीच देखने को मिला है।

मौसम बन सकता प्लेयर्स के लिए परेशानी का कारण

विशाखापट्टनम के मैदान पर होने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा, वहीं इस दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो गर्मी और उमस खिलाड़ियों के लिए एक परेशानी का कारण बन सकती है, जिसमें शाम के समय तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के करीब देखने को मिल सकता है। वहीं ओस भी इस दौरान आने से मुकाबले में इसका भी असर देखने को मिल सकता है, जबकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

यहां पर देखिए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

कोलकाता नाइट राइडर्स – श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।

ये भी पढ़ें

फिर शुरू हो सकती है T20 चैंपियंस लीग, IPL टीमें भी लेंगी हिस्सा!

इस खिलाड़ी के टीम में ना होने से मुंबई इंडियंस को हुआ भयंकर नुकसान, IPL 2024 में हालत हुई खस्ता

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *