21 साल की गेंदबाज का बड़ा कारनामा, टी20I क्रिकेट में दूसरी बार ली हैट्रिक – India TV Hindi
Australia Women VS Bangladesh Women: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ हुई थी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था। वहीं, अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में 21 साल की एक गेंदबाज ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। ये महिला क्रिकेट में इस साल की 5वीं हैट्रिक है।
21 साल की गेंदबाज ने ली हैट्रिक
ढाका में खेले जा रहे इस मैच में 21 साल की फरिहा त्रिस्ना ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। फरिहा त्रिस्ना ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। फरिहा त्रिस्ना ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। बता दें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फरिहा त्रिस्ना की ये दूसरी हैट्रिक है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पड़ी भारी
फरिहा त्रिस्ना ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 19 रन दिए और बल्लेबाजों का आउट किया। उन्होंने अपने स्पेल की आखिरी तीन गेंदों पर एलिसे पेरी, सोफी मोलिनेक्स और बेथ मूनी को आउट करते हैट्रिक पूरी की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
टी20I डेब्यू पर भी ली थी हैट्रिक
महिला एशिया कप 2022 के दौरान फरिहा त्रिस्ना ने टी20I क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक ली थी। उनके इस कमाल की गेंदबाजी के बदौलत ही बांग्लादेश की टीम ने मलेशिया को बस 41 रन पर ऑल आउट कर दिया था और वो मुकाबला 88 रनों से अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
2 दिन में ही टूटा IPL 2024 की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, बाल-बाल बचा ऑल टाइम रिकॉर्ड
Purple Cap की रेस में युजवेंद्र चहल की धमाकेदार एंट्री, मुस्तफिजुर रहमान के लिए बने बड़ा खतरा!