IPL 2024: रोहित शर्मा के फैन ने पार की सारी हदें, मैच के दौरान अचानक दौड़कर पहुंच गया सामने, देखें Video – India TV Hindi
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अपने होम ग्राउंड पर अपना पहला मुकाबला खेल रही है और रोहित शर्मा को लेकर फैंस की दीवनागी भी साफतौर पर देखने को मिली। हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद से रोहित शर्मा के फैंस लगातार काफी नाराज चल रहे थे और ऐसा मुंबई के मैदान पर भी देखने को मिला जब हार्दिक पांड्या टॉस के समय आए। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम जब इस मैच में फील्डिंग करने उतरी तो उस दौरान रोहित शर्मा का एक फैन अचानक मैदान के अंदर घुसकर उनके पास दौड़कर पहुंच गया जिसके चलते मैच को अचानक रोकना पड़ा।
रोहित ने भी फैन को लगाया गले
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस के स्कोर का पीछा करने उतरी तो उस दौरान रोहित शर्मा शुरुआती ओवरों में पहली स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच उनके पीछे से मैदान के अंदर घुसा एक फैन दौड़कर रोहित के पास पहुंच गया और अचानक डरा दिया। रोहित पहले तो उस फैन को देखकर चौंक गए लेकिन बाद में उन्होंने उसे गले लगाया और वहां से जाने के लिए कहा। उसके बाद वह फैन रोहित से मिलने के साथ उन्हीं के पास खड़े विकेटकीपर इशान किशन से भी मिला और फिर वापस चला गया। आईपीएल के इस सीजन में ऐसी दूसरी घटना देखने को मिली है जब कोई फैन अचानक मैच के दौरान मैदान के अंदर पहुंच गया हो। इससे पहले आरसीबी और पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान एक फैन अचानक विराट कोहली के पास पहुंच गया था जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों से किया निराश
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से इस मुकाबले में काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और नमन धीर अपना खाता तक नहीं खोल सके। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया जिन्होंने 21 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
IPL में आज तक कोई टीम नहीं कर पाई ये कमाल, मुंबई इंडियंस ऐसा करने वाली बनी इकलौती टीम
जीरो पर आउट होकर रोहित के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, बेहद खराब लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे