Business

IPL 2024 से पहले आया रिंकू सिंह का तूफान, फिल साल्ट ने खेली धाकड़ पारी – India TV Hindi


Image Source : PTI
IPL 2024 से पहले आया रिंकू सिंह का तूफान, फिल साल्ट ने खेली धाकड़ पारी

IPL 2024 KKR : आईपीएल से पहले सभी टीमों की तैयारी शुरू हो गई है। टीमों के कैंप में​ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बीच कुछ टीमों ने अपने ही खिलाड़ियों की दो टीमें बना दी हैं, ताकि आपस में तैयारी की जा सके। आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम केकेआर की तैयारी इस वक्त तेजी से जारी है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं फिल साल्ट और नितीश राणा ने भी तगड़े हाथ दिखाए। 

फिल साल्ट ने खेली 78 रन की पारी, नितीश राणा ने भी बनाए 50 रन 

केकेआर को इस साल अपना पहला मैच 23 मार्च यानी आगाज के अगले ही दिन कोलकाता के ईडन गार्डेंस में सनराइजर्स हैदराबाद से अपना पहला मैच खेलना है। इसलिए टीम का कैंप भी कोलकाता में ही चल रहा है। टीम ने इस साल के आईपीएल से पहले जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने खेलने से मना क​र दिया। इसके बाद फिल साल्ट को आनन फानन में अपनी टीम में शामिल किया गया। इस बीच जब प्रैक्टिस मैच खेला गया तो उन्होंने 41 बॉल पर 78 रन की धाकड़ पारी खेल दी। वहीं बात अगर उपकप्तान नितीश राणा की करें तो उन्होंने भी 30 बॉल पर 50 रन बनाए। पिछले साल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन अब श्रेयस अय्यर की बतौर कप्तान वापसी हुई है, इसलिए राणा उपकप्तानी करेंगे। 

रिंकू सिंह ने 16 बॉल पर जड़े 37 रन 

इसके बाद अगर रिंकू सिंह की बात की जाए तो उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 16 बॉल पर ही ताबड़तोड़ 37 रन ठोक दिए। यानी उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा। उधर गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रिंकू सिंह ने पिछले साल के आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका ​मिला। वहां भी उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा। अब फिर से वे केकेआर के लिए खेल रहे हैं। वे कोलकाता नाइटराडर्स के लिए फिर से मैच विनिंग पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं। 

गौतम गंभीर हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में पिछले साल से लेकर इस साल तक कुछ बदलाव किए गए हैं। गौतम गंभीर मेंटर बनाए गए हैं। इससे पहले दो साल तक वे एलएसजी के सााथ जुड़े रहे हैं। गौतम गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस बार गंभीर दूसरी भूमिका में हैं, लेकिन उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे इस ​बार फिर से अपनी टीम को ​खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाएं। देखना होगा कि टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2024 CSK Playing 11 : एमएस धोनी के सामने RCB की चुनौती, कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन!

IPL 2024 RR : संजू सैमसम और यशस्वी जायसवाल बना पाएंगे राजस्थान को चैंपियन?

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *