Asian Games 2023 Medal Tally 3rd Day India Till Now Have Won 3 Medals Including 1 Gold Total Medals India Have Is 14
Asian Games 2023 Medal Tally India 3rd Day: एशियन गेम्स 2023 का तीसरा दिन जारी है. तीसरे दिन भारत के खाते में अब तक 1 गोल्ड सहित 3 मेडल्स आ चुके हैं. देश के लिए घुड़सवारी टीम ने गोल्ड मेडल जीता. भारत की घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद गोल्ड में बाज़ी मारी. घुड़सवार टीम में सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा शामिल रहे. इसके अलावा बाकी दोनों मेडल्स सेलिंग (नौकायन) में आए हैं.
17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने सेलिंग में तीसरे दिन मेडल से भारत का खाता खोला. नेहा ने महिला सेलिंग इवेंट में दूसरे नंबर पर रहेकर सिल्वर अपने नाम किया. फिर भारत को दिन का दूसरा मेडल इबाद अली ने दिलाया. इबाद ने विंडसर्फर आरएस: एक्स कैटेगिरी ने ब्रॉन्ज जीता. इस तरह भारतीय दल ने अब तक कुल 14 मेडल अपने खाते में डाल लिए हैं.
पहले दिन 5, दूसरे दिन मिले थे 6 मेडल
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 मेडल्स जीते थे. इसके बाद दूसरे दिन भारत ने 6 पदक अपने नाम किए, जिसमें दो गोल्ड शामिल रहे. दूसरे दिन भारत का पहला गोल्ड निशानेबाज़ी में आया था. फिर महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत के खाते में दूसरा गोल्ड डाला. इस तरह दूसरे दिन भारत ने दो गोल्ड जीते थे.
3 गोल्ड सहित ये हैं 14 मेडल्स
पहले दिन 5, दूसरे दिन 6 और तीसरे दिन अब तक भारत 1 गोल्ड सहित 3 मेडल्स मिलाकर भारत कुल 14 पदक अपने नाम कर चुका है. 14 मेडल्स में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर औरर 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
अब तक ऐसा रहा तीसरा दिन
तीसरे दिन भारत ने अब तक 1 गोल्ड सहित 3 मेडल्स जीत लिए हैं. इसके अलावा भी कई खेलों में इंडिया की ओर से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. जैसे, भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त दी. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से रौंदा. इससे पहले हॉकी ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था.
ये भी पढ़ें…
World Cup: PCB का जय शाह को लेकर वायरल हो रहा फेक बयान, पढ़ें वीजा अप्रूवल के बाद क्या उड़ी अफवाह