पुलकित सम्राट ने शेरवानी पर लिखाया ये खास मंत्र, पत्नी कृति खरबंदा ने शेयर की तस्वीर – India TV Hindi
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गईं। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च, 2024 को गुड़गांव में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी के बंधन में बंध गए। वहीं पुलकित सम्राट की शेरवानी ने लोगों का ध्यान खींचा है। पुलकित और कृति का शादी लुक ही नहीं बल्कि कपल के वेडिंग आउटफिट पर की गई खास कढ़ाई ने भी लोगों का ध्यान खीचा है। एक्टर पुलकित सम्राट की शेरवानी पर कुछ खास मंत्र लिखा है। यूनिक आउटफिट के कारण पुलकित चर्चा में बने हुए हैं।
पुलकित सम्राट की शेरवानी पर लिखा था ये मंत्र
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के वेडिंग आउटफिट लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। वो इसलिए क्योंकि कपल का शादी लुक जरा हटके के रहा है। कृति ने पिंक कलर का लहंगा पहना था जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी। कपल के वेडिंग आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। पुलकित सम्राट की शेरवानी ने लोगों का ध्यान खींचा। पुलकित के कुर्ते में गायत्री महामंत्र- ‘ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।’ लिखा था। वहीं, कृति के लहंगे पर हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी किया गया था।
पुलकित सम्राट ने की दूसरी शादी
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुई है। बता दें कि फिल्म इस कपल की लव स्टोरी फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट से शुरू हुई थी। पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से पुलकित की शादी हुई थी, जो साल 2015 में ही टूट गई और दोनों का तलाक हो गया।
पुलकित-कृति का वर्कफ्रंट
पुलकित सम्राट के बारे में वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित सम्राट को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे 3’ में देखा गया था। वहीं कृति खरबंदा जल्द ही फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में एक्टर सनी सिंह के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:
‘योद्धा’ ने बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की कमाई, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन