ICC टेस्ट रैंकिंग में अश्विन बने नंबर-1 बॉलर, बुमराह को हुआ बड़ा नुकसान; टॉप-10 में इतने भारतीय शामिल – India TV Hindi
ICC Test Rankings: आईसीसी ने गेंदबाजों की नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की लॉटरी लग गई है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। इसका फायदा अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। वह नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह को नुकसान हुआ है। वहीं कुलदीप यादव ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
अश्विन बने नंबर-1 गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन के 870 रेटिंग अंक हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं। उनके 847 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे नंबर पर हैं। उनके 847 रेटिंग अंक हैं। चौथे नंबर कैगिसो रबाडा है। रबाडा को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। उनके 834 रेटिंग अंक हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया दम
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने सीरीज में कुल 26 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट उनका 100वां टेस्ट मैच था। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लिए हैं।
टॉप-10 में इतने भारतीय हैं शामिल
गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। रवींद्र जडेजा 7वें नंबर पर काबिज हैं। उनके 788 रेटिंग अकं हैं। दूसरी तरफ भारत के कुलदीप यादव को फायदा हुआ है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 686 अंक हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने कुल चार मैचों में खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें:
PSL 2024 के प्लेऑफ की चारों टीमें हुईं तय, रिजवान-बाबर की टीम के बीच फाइनल में जाने की जंग
धोनी IPL में बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में हैं सबसे आगे, रोहित और कोहली भी आसपास नहीं