‘कई मेंढकों को किस करने के बाद मिला राजकुमार’, शादी की खबरों के बीच ये क्या बोल गईं तापसी पन्नू – India TV Hindi
एक्ट्रेस तापसी पन्नू काफी बेबाक हैं। वो अपनी बातें लोगों के बीच रखने में जरा भी संकोच नहीं करती हैं। शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। तापसी पन्नू ने भले ही अभी तक शादी की डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वो जल्द ही शादी करने वाला हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक बयान तेजी से वायरल होने लगा है। सामने आए इस बयान में वो अपने सपनों के राजकुमार को हासिल करने से पहले जीवन में आए लोगों पर बात कर रही हैं।
ऐसे शख्स को अपने लिए चुनना चाहती थीं तापसी
एक्ट्रेस इन दिनों बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए को डेट कर रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो सालों तक एक ही इंसान के साथ रिलेशनशिप में क्यों रहीं। तापसी ने कई ऐसी बातें कहीं जो लोगों को हैरान कर सकती हैं। तापसी ने कहा, ‘राजकुमार तक पहुंचने से पहले मुझे कई मेंढको को किस करना पड़ा। लेकिन जब मैं बड़ी हुई और मैंने काम करना शुरू किया तो मैंने एक शख्स को चुना। ये वहीं शख्स था और ऐसा इसलिए क्योंकि ये लड़का नहीं बल्कि मैन था (एक्ट्रेस का मतलब मैच्योरिटी से है)। ये बहुत ही बड़ा अंतर है।’
तापसी ने की रिलेशनशिप पर बात
इस पर बात करते हुए तापसी पन्नू ने आगे कहा, ‘जब मैं पहले अकेली थी तो भी मुझे पता था, मुझे यकीन था कि मैं केवल एक ही शख्स के साथ सुरक्षित महसूस करूंगी। मैं अपने आप को कम कम कीमत के लिए बेचना भी नहीं चाहती (कमतर शख्स के साथ रहने से मतलब)। ये एक इमोशनल बॉन्ड होता है। इसका असर मेरे साथ ही मेरे परिवार पर भी पड़ेगा। इसका असर हर चीज पर होगा मेरे काम पर भी। मैं अपनी मानसित स्थिति को सही रखने के लिए इसे ही सही समझती हूं। मुझे पता है कि मैं किसी लड़के के साथ नहीं बल्कि एक पुरुष के साथ रहना चाहती हूं।’
शादी को लेकर क्या बोलीं तापसी
तापसी पन्नू ने इस महीने अपनी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, ‘किसी की निजी जिंदगी में जबरदस्ती घुसना सही नहीं है। आप ये जानते हैं कि अगर मुझे इसके बारे में बात करनी होगी तो मैं इसकी घोषणा करूंगी। सही समय आने पर मैं खुद इस बारे में बताऊंगी। मैं कुछ गैरकानूनी नहीं कर रही हूं। आपने मेरे शादी करने की उम्मीद नहीं की थी क्या? मैं अपने रिश्ते को लेकर एक ईमानदार शख्स हूं। मैंने इसे कभी छिपाया नहीं। जब भी शादी करूंगी तो आपको पता चलेगा।’
ऐसे हुई थी मुलाकात
बता दें, तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मैथियास बोए डेनमार्क के रहने वाले हैं और बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। इन्होंने 1988 में इंटरनेशनल मैच खेलने की शुरुआत की थी। साल 2012 में हुए ओलंपिक में इन्होंने मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता था। दोनों की मुलाकात भी ऐसे ही एक मैच के दौरान हुई। साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग चल रही थी। इसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई। मैथियास बोए लखनऊ की टीम अवध वॉरियर्स के लिए खेल रहे थे। ठीक उसी वक्त तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स की ब्रांड एंबेसडर थी।
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की 6 साल पुरानी तस्वीरें हो रहीं वायरल, पति निक संग खास पलों की दिखी झलक
आलिया भट्ट ने कॉपी की ‘बाहुबली’ डायरेक्टर की स्पीच? यकीन नहीं तो देख लें पूरा वीडियो