WPL 2024 Playoff Scenario : RCB कैसे करेगी प्लेऑफ में एंट्री, इन टीमों के बीच जंग – India TV Hindi
WPL 2024 Playoff Scenario : महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2024 में रोचक मुकाबले जारी हैं। इस बीच अब गुजरात जायंट्स को छोड़कर बाकी सभी टीमें अपने 7.7 मैच खेल चुकी हैं। यानी गुजरात के दो और बाकी सभी टीमों का एक एक मैच बचे हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ये दो ऐसी टीमें हैं, जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब इसके लिए एक स्पॉट बाकी है, बाकी 2 टीमें रेस से बाहर हो जाएंगी। इस बीच आरसीबी की टीम अब प्लेऑफ में एंट्री कैसे करेगी, चलिए समझने की कोशिश करते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें प्लेऑफ में पहुंची
वीमेंस प्रीमियर लीग की ताजा अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ज्यादा 10 अंक लेकर टॉप पर बैठी हुई है। वहीं मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर है। दिल्ली और मुंबई के दस दस अंक हैं, लेकिन दिल्ली का नेट रन नेट काफी बेहतर है, इसलिए वे टॉप की कुर्सी पर काबिज है। इसके बाद नंबर आता है आरसीबी का। जो सात में से तीन मैच जीत चुकी है और उसके पास 6 अंक हैं। यूपी वॉरियर्स के पास सात में से तीन मैच जीतकर 6 अंक हैं। गुजरात जायंट्स की टीम 6 में से केवल एक ही मैच जीत पाई है, यानी उसके पास 2 अंक हैं। गुजरात की टीम अब प्लेऑफ की रेस से करीब करीब बाहर है। लेकिन असली मुकाबला आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच है। इन दोनों में से कोई भी टीम प्लेऑफ में जा सकती है। इस बीच आरसीबी को फायदा इस बात का है, उसका नेट रन रेट काफी बेहतर है, वहीं यूपी का थोड़ा सा कमजोर।
आरसीबी मुंबई इंडियंस से खेलेगी अपना अगला मैच
आसीबी को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस से होना है। मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच तो चुकी है, लेकिन उसकी कोशिश होगी कि लीग चरण का समापन टॉप पर रहते हुए किया जाए। जो तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचती है, उसमें से नंबर एक की टीम सीधे फाइनल में जाती है और बाकी दो टीमों के लिए एलिमिनेटर होता है, जो टीम उस मैच को जीतती है, वो फाइनल में जाती है। यानी आरसीबी से होने वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
आरसीबी को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना ही होगा
आरसीबी अगर अपना अगला मैच जीत जाती है तो उसके लिए काफी हद तक संभावना रहेगी कि वे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं यूपी वॉरियर्स की बात की जाए तो उसका अगला मैच गुजरात जायंट्स है। यूपी को न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी, ताकि उसका नेट रन रेट आरसीबी से ज्यादा हो जाए। अंक तो हमने आपको पहले ही बताया कि आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बराबर हैं। लेकिन जरा नेट रन रेट पर भी नजर डालिए। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.027 का है। वहीं यूपी वॉरियर्स का माइनस 0.365 का है।
यूपी वॉरियर्स को भी अपना मैच बड़े अंतर से जीतना होगा
अगर यूपी वॉरियर्स की टीम आज का अपना मैच जीत जाती है और आरसीबी को अपना मैच हारना पड़ता है तो यूपी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं अगर आरसीबी भी अपना मैच जीत जाती है तो फिर यूपी वॉरियर्स को न केवल जीत चाहिए होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी। पेंच यहां फंसा है कि यूपी की टीम आज ही अपना आखिरी लीग मैच खेल लेगी। वहीं आरसीबी की टीम अगले मैच में कल यानी मंगलवार को उतेगी तो उसके सामने लक्ष्य साफ होगा कि उसे कितने अंतर से मुंबई इंडियंस को हारना है। यानी इस तरह से आने वाले मैच काफी ज्यादा रोचक होने वाले हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
टूट गए सारे कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में पहले कभी नहीं लगे इतने सिक्स
एक रन से मैच हारते ही RCB प्लेयर्स की आंखों से नहीं रुके आंसू, आखिरी गेंद पर टूटा जीत का सपना