IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम का इतना बुरा हाल, अपने ही खिलाड़ी अब कर रहे आलोचना – India TV Hindi
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह से इंग्लिश टीम पर भारी नजर आ रही है। सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 के अंतर से पहले ही अपने नाम कर लिया है। सीरीज का पांचवां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है, इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है। इंग्लैंड का इतना बुरा हाल देखकर अब उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी उनकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी इंग्लैंड की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले ग्रीम स्वान
ग्रीम स्वान को लगता है कि उनके देश के खिलाड़ियों ने मौजूदा सीरीज में भारत के वर्ल्ड लेवल स्पिनरों के सामने दबाव में घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में महज 218 रन पर सिमट गई। इसमें कुलदीप यादव ने 72 रन देकर पांच और आर अश्विन ने 51 रन देकर चार विकेट झटके। इंग्लैंड की पारी के जल्दी सिमटने का कारण पूछने पर स्वान ने पीटीआई से कहा कि आपने देखा कि वर्ल्ड लेवल स्पिनर अपने खेल के शिखर पर थे। मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड का आत्मसमर्पण नहीं है, बल्कि यह शायद दबाव में घुटने टेकना है। इसे देखने के दो तरीके हैं।
इंग्लैंड के लिए बेहद खराब दिन
स्वान ने आगे कहा कि इंग्लैंड निश्चित रूप से जानता है कि वे बेहतर कर सकते हैं लेकिन इस समय भारतीय टीम में एक बेहद ही विश्व स्तरीय चैंपियन गेंदबाज हैं जो बेदह शानदार गेंदबाजी कर रहा है। स्वान ने इसे इंग्लैंड के लिए निराशाजनक दिन करार किया और कहा कि अच्छी शुरूआत के बाद यह निराशाजनक दिन रहा। शुरूआती स्पैल में कोई विकेट नहीं गंवाना इंग्लैंड के लिए अच्छा था। लेकिन फिर कुलदीप गेंदबाजी के लिए उतरा जो इस समय अपनी शानदार फॉर्म में है और वह उन पर भारी पड़ा। उन्होंने कहा कि टॉस जीतकर अच्छी पिच पर इस तरह की स्थिति में पहुंचना निराशाजनक है। यह दिन इंग्लैंड के लिए खराब रहा।
(PTI Inputs)