Business

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज – India TV Hindi


Image Source : GETTY
IND-ENG टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

IND VS ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर ढेर कर दी है। वहीं, टीम इंडिया की पारी शुरू होते हुए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था। 

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की शुरुआत से पहले इस सीरीज में 4 मैचों में 655 रन बनाए थे। ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने अपना खाता खोलते ही इस सीरीज में 656 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। 

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

यशस्वी जायसवाल – 656+ रन, 2024

विराट कोहली – 655 रन, 2016
राहुल द्रविड़ – 602 रन, 2002 
विराट कोहली – 593 रन, 2018 
विजय मांजरेकर – 586 रन, 1961 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ग्राहम गूच – 3 मैच, 752 रन
जो रूट – 5 मैच, 737 रन
यशस्वी जायसवाल – 4 मैच, 656+ रन*
विराट कोहली – 5 मैच, 655 रन
माइकल वॉन – 4 मैच, 615 रन

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन 

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी। इंग्लैंड की टीम 57.4 ओवर की खेल सकी। वहीं, टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 72 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। 

ये भी पढ़ें

UP Warriorz vs Mumbai Indians: बल्लेबाजों का चलेगा जादू या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, जाने पिच से मिलेगा किसे फायदा

IPL 2024: एडन मार्करम को कप्तानी से हटाए जाने पर नाखुश हुए एबी डी विलियर्स, बताया कोच के दबाव में लिया गया फैसला

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *