अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के 100 टेस्ट पूरे, इन खिलाड़ियों भी साथ-साथ खेला था 100वां मुकाबला – India TV Hindi
Ravi Ashwin Jonny Bairstow 100th Test : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाजों में शुमार जॉनी बेयरस्टो के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा खास है। दोनों खिलाड़ी आज धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। ऐसे मौके बहुत कम ही आते हैं, जब दो खिलाड़ी साथ साथ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हों। आपको जानकार ताज्जुब होगा कि इससे पहले केवल तीन ही बार ऐसा हुआ है, जब दो या उससे अधिक खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। आज चौथी बार ऐसा हो रहा है।
साल 2000 में पहली बार हुआ था ऐसा
बात सबसे पहले साल 2000 की करते हैं, क्योंकि यही वो साल था, जब दो दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना 100वां टेस्ट मैच साथ साथ खेला था। ये थे इंग्लैंड के माइक अर्थटन और एलेक स्टीवर्ट। दोनों बड़े खिलाड़ी रहे हैं और कई कीर्तिमान भी रचने का काम इन दोनों खिलाड़ियों ने किया है। वहीं इसके बाद साल 2006 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में एक साथ तीन खिलाड़ियों ने इस मुकाम को छुआ था। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और शॉन पोलाक के अलावा न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने साथ साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था।
साल 2013 में इससे पहले आखिरी बार हुआ ऐसा
इसके बाद यही कहानी दोहराई गई साल 2013 में। उस साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने अपना 100वां टेस्ट साथ साथ खेला था। दोनों अपनी अपनी टीम के कप्तान भी रहे हैं और कई ऐसे कीर्तिमान इन्होंने ने बनाए हैं, जो आज भी अटूट हैं। इसके बाद अब करीब 11 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी 100वां टेस्ट साथ साथ खेल रहे हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम के लिए कई कीर्तिमान रचे हैं।
भारतीय टीम और इंग्लैंड के लिए खास है ये मुकाबला
धर्मशाला में खेला जा रहा ये टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला है। अब तक खेले गए 4 में से तीन मैच भारतीय टीम जीत चुकी है, वहीं इंग्लैंड ने एक मैच अपने नाम किया है। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। लेकिन अभी आखिरी मैच जारी है। देखना होगा कि टीमें के साथ साथ जो खिलाड़ी आज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, वे अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें