ISPL में दिखा ‘नाटू-नाटू’ गाने का क्रेज, सचिन तेंदुलकर डांस करते आए नजर – India TV Hindi
‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ का क्रेज इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में राधिका-अनंत की प्री वेडिंग में राम चरण के साथ इस गाने पर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान डांस करते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं एक बार फिर इस गाने का क्रेज देखने को मिला वो भी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में, जहां सचिन तेंदुलकर और सूर्या को इस गाने पर डांस करते हुए देखा गया।
‘नाटू-नाटू’ पर थिरके सचिन तेंदुलकर और सूर्या
दरअसल, मुंबई में हो रहे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के ओपनिंग डे के कुछ वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा जो वीडियो फैंस का ध्यान खींच रहा है वो ये है जिसमें बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर ‘नाटू-नाटू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार, राम चरण के साथ सचिन तेंदुलकर और सूर्या किस तरह डांस के स्टेप्स मैच करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये वीडियो आईएसपीएल की ओपनिंग के दौरान बनाया गया और अब ये वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘नाटू-नाटू’ का क्रेज अभी भी सितारों के सिर चढ़कर बोलता है अब तो इस गाने के क्रेकेटर्स भी दीवाने हो गए हैं।
क्या है इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग?
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) भारत का टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसका पहला सीजन 6 मार्च से 15 मार्च, 2024 तक मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई,और श्रीनगर शहरों पर बेस्ड 6 टीमें हैं। इसमें बॉलीवुड के महाननायक अमिताभ बच्चन (मुंबई), अक्षय कुमार (श्रीनगर), राम चरण (हैदराबाद), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (कोलकाता) , ऋतिक रोशन (बेंगलुरु), और सूर्या (चेन्नई) ) के ओनर हैं।इस टूर्नामेंट के सभी मैच ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में खेला जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
जैकलीन फर्नांडिस की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर होते ही बेटे-बहू संग वेकेशन पर निकले मिथुन चक्रवर्ती, तस्वीर आई सामने