31 साल की खिलाड़ी ने WPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज – India TV Hindi
Delhi Capitals vs Mumbai Indians: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 12वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी की। दिल्ली की पारी के दौरान 31 साल की एक खिलाड़ी ने वुमेंस प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है।
31 साल की खिलाड़ी ने WPL में रचा इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने वुमेंस प्रीमियर लीग में एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सकी थी। मेग लैनिंग ने इस मैच में 38 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग में अपने 500 रन पूरे कर लिए। मेग लैनिंग वुमेंस प्रीमियर लीग में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं।
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
मेग लैनिंग 546 रन
नेट साइवर-ब्रंट 419 रन
शेफाली वर्मा 408 रन
एलिसा हीली 392 रन
ग्रेस हैरिस 388 रन
मेग लैनिंग का शानदार फॉर्म जारी
मेग लैनिंग वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्होंने 9 मैचों में 345 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे। वहीं, इस सीजन में मेग लैनिंग ने अभी तक 5 मैचों में 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, स्मृति मंधाना 219 रन के साथ इस बार लिस्ट में सबसे आगे चल रही हैं।
ये भी पढ़ें
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने दिखाए तेवर, डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में मचाया तहलका
आर अश्विन के नाम होगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड, गांगुली-गावस्कर छूट जाएंगे पीछे