टीम इंडिया के पूर्व कोच के घर पुलिस का छापा, जब्त किए गए 1 करोड़ रुपये, मैच फिक्सिंग का भी लग चुका है आरोप – India TV Hindi
Tushar Arothe: भारतीय क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वडोदरा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने तुषार अरोठे के घर छापा मारा है। पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी। बता दें तुषार अरोठे वडोदरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और मैच फिक्सिंग के आरोप में भी अरेस्ट हो चुके हैं।
तुषार अरोठे के घर पुलिस का छापा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के खिलाफ वडोदरा पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। तुषार अरोठे के घर से वडोदरा पुलिस ने एक करोड़ की नगदी जब्त की है। पुलिस ने बताया है कि अरोठे के प्रतापगंज आवास से 1 करोड़ की नकदी बैग में भरी हुई मिली है। पुलिस ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तुषार के घर में काफी भारी मात्रा में कैश रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अरोठे के घर छापा मारा।
तुषार अरोठे की बढ़ी मुश्किलें
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तुषार अरोठे के घर यह नकदी उनके बेटे ऋषि के अपार्टमेंट से आई थी। अरोठे से जब इसके बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसीलिए यह नकदी सीज कर ली गई। तुषार को अब कोर्ट में हाजिर होकर बताना होगा कि उनके पैसा इतना कैश कहां से आया। हालांकि, पुलिस ने अभी तुषार और उनके बेटे को अरेस्ट नहीं किया है।
मैच फिक्सिंग का भी लग चुका है आरोप
तुषार अरोठे साल 2019 में आईपीएल फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। अप्रैल 2019 में वडोदरा क्राइम ब्रांच ने दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के दौरान कथित सट्टेबाजी के आरोप में शहर के एक स्थानीय कैफे से अरोठे सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। बता दें तुषार अरोठे भारतीय महिला टीम के हेड कोच रह चुके हैं। उन्हें दो साल का एक्सटेंशन मिला था। लेकिन उन्होंने साल 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 2008 से 2012 के बीच कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे थे।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी का CSK में बदलेगा रोल! नई पोस्ट से क्रिकेट की दुनिया में सनसनी