Business

Virat Kohli Debut Story & Sachin Tendulkar Here Know Interesting Story Latest Sports News

Virat Kohli Debut Match Story: विराट कोहली ने तकरीबन 16 साल पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे फॉर्मेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इसके बाद मास्टर ब्लास्टर काफी खुश नजर आए थे. लेकिन क्या आप विराट कोहली के डेब्यू मैच से जुड़ा मजेदार किस्सा जानते हैं? दरअसल, विराट कोहली के 50वें शतक के बाद सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट किया. इस पोस्ट में मास्टर ब्लास्टर ने पूरा किस्सा साझा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियो ने विराट कोहली के मजे लिए थे.

‘जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो…’

सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का प्रैंक किया था. लिहाजा, इसके बाद मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका. लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया.

‘मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया’

सचिन तेंदुलकर आगे लिखते हैं कि मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है. मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. विश्व कप सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है. दरअसल, जब विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था, तब मास्टर ब्लास्टर ने पोस्ट किया था. उस वक्त सचिन तेंदुलकर का पोस्ट खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: बेयरस्टो-एंडरसन और रॉबिन्सन का कटेगा पत्ता, इस खिलाड़ी का डेब्यू कंफर्म! जानें पांचवें टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन

WPL 2024: मैच से पहले क्यों किंग कोहली की ‘एग्रेसिव’ वीडियो देखती है ये महिला क्रिकेटर? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *