Pre-Retirement Counselling Workshop for Benefit of Central Government Employees Retiring In 12 months To Give info On retirement benefits pension process
Central Government Employees: अगले 12 महीनों में रिटायर हो रहे केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए अच्छी खबर है. ऐसे कर्मचारियों के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन और पेंशनल वेलफेयर (Department of Pension & Pensioners Welfare) प्री-रिटायरमेंट काउंसलिंग वर्कशॉप्स (Pre-Retirement Counselling Workshops) का आयोजन करने जा रहा है जिससे रिटायर हो रहे कर्मचारियों के सुपरएनुएशन प्रोसेस (Superannuation Process) में मदद की जा सके. ये वर्कशॉप भारत सरकार के रिटायर होने वाले कर्मचारियों के फायदे के लिए किया जा रहा है. इसे पेंशनर्स के लिए इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) की दिशा में क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है.
रिटायर हो रहे कर्मचारियों के लिए जागरुकता अभियान
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों की मदद करने और उनकी सुविधा के लिए भविष्य पोर्टल (BHAVISHYA Portal), एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल (Integrated Pensioners Portal), रिटायरमेंट बेनेफिट्स (Retirement Benefits), फैमिली पेंशन (Family Pension), सीजीएचएस (CGHS), आयकर नियम (Income Tax Rules), अनुभव (ANUBHAV), डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate), निवेश मोड और अवसर (Investment Modes and Opportunities) को लेकर अलग अलग सेशन का आयोजन किया जाएगा. इन सभी सेशंस के जरिए रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को पालन किए जाने प्रोसेसेज और रिटायरमेंट से पहले भरे जाने वाले फॉर्म्स के बारे में जागरूक करने और रिटायरमेंट के बाद उन्हें मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
पेंशन कॉरपस को निवेश का बतायेंगे फॉर्मूला
पेंशन वितरित करने वाले बैंकों में शामिल एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक रिटायर हो रहे कर्मचारियों के लिए लगने वाले इस वर्कशॉप में शामिल होंगे जिसमें ये बैंक पेंशनर्स के लिए पेंशन से जुड़े बैंकिंग सर्विसेज की जानकारी रिटायर होने वाले कर्मचारियों के साथ साझा करेंगे. ये बैंक पेंशनर्स को पेंशन अकाउंट कैसे खोला जाए ये तो बतायेंगे ही साथ ही पेंशन कॉरपस को कहां निवेश करना चाहिए इसकी भी जानकारी साझा करेंगे.
वर्कऑप में रिटायर हो रहे कर्मचारी लेंगे भाग
गुजरात के अहमदाबाद में ये वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है और माना जा रहा कि अगले 12 महीने में रिटायर हो रहे 300 केंद्रीय कर्मचारी इस वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारी इस वर्कशॉप से बेहद लाभान्वित होंगे. डिपार्टमेंट गुड गर्वर्नेंस को ध्यान में रखते हुए ऐसे वर्कशॉप का आयोजना करना जारी रखेगा जिससे रिटायर हो रहे केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट प्रक्रिया में मदद की जा सके और पोस्ट-रिटायरमेंट सरकार द्वारा लिए उन्हें लेकर सरकार की ओर से लिए गए फैसलों की जानकारी दी जा सके जिससे वे उन फैसलों का लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें
मूडीज ने भारत के GDP अनुमान में की बढ़ोतरी, 2024 में 6.8% आर्थिक विकास दर का जताया भरोसा