Sunil Gavaskar Takes A Dig Jasprit Bumrah Taking Break 4th Test Match Against England Says Bowling 23 Overs Not A Big Thing
Jasprit Bumrah: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला गया, जिसके लिए भारत ने अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया था. बुमराह की गैरमौजूदगी में दायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने टीम मैनेजमेंट के अलावा फैंस को भी काफी प्रभावित किया है. खैर अब बुमराह को आराम दिए जाने पर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
मैच में 23 ओवर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं
Mid Day पर सुनील गावस्कर ने एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने लिखा, “यह मत भूलिए कि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 9 दिन का ब्रेक था. उसके बाद पूरे मैच में 23 ओवर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं है, तो आखिर बुमराह को आराम क्यों दिया गया था. चौथे टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ियों को एक बार फिर 8 दिनों का ब्रेक मिलने वाला था. उनके पास थकान से रिकवर करने के लिए पर्याप्त समय था.”
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेले हैं, जिनमें वो 13.65 की शानदार औसत से 17 विकेट चटका चुके हैं. इसी सीरीज में बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे किए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वो 7 मार्च से धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से क्या कमाल करते हैं.
सुनील गावस्कर ने आकाश दीप की जमकर तारीफ की
‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने चौथे टेस्ट को अहम बताते हुए अपने लेख में आगे लिखा, “चौथा मैच भी काफी अहम था क्योंकि इंग्लैंड जीत गया होता तो सीरीज के विजेता का पता आखिरी मैच में चलता. ये फैसला चाहे किसी ने भी लिया हो, लेकिन ये माना जा सकता है कि बुमराह को आराम दिया जाना टीम के हित में नहीं था. बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. एक बार फिर साबित हो गया है कि हमें जीत के लिए बड़े और नामी खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है.”
आकाश दीप ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 19 ओवर किए, जिनमें उन्होंने 3 अहम विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया था. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे दूरी पारी में गेंद नहीं करवाई, लेकिन आकाश ने अपनी प्रतिभा से सिलेक्टर्स के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीतने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी पर भी गिरेगी गाज, छिन सकती है कप्तानी