WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिली जीत, शार्दुल का रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ा बयान; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें – India TV Hindi
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पहला मुकाबला आरसीबी की टीम से होगा। लेकिन इससे पहले ही सीएसके की टीम को तगड़ा झटका लगा है। डेवोन कॉन्वे चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 के पहले फेज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रनों से हरा दिया।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी को लगी चोट
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज चोटिल हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के रॉबिन मिंज कावासाकी की सुपरबाइक चला रहे थे और सामने से आ रही बाइक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया है। इस हादसे में रॉबिन के दाहिने घुटने में थोड़ी चोट लगी है।
शार्दुल ठाकुर ने फर्स्ट क्लास करियर का लगाया पहला शतक
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। खास बात ये है कि शार्दुल ठाकुर के फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है। शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में 105 गेंदों पर 109 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्के निकले।
मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में आर साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। साई किशोर ने 48वें ओवर में अपने 5 विकेट पूरे किए। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 50 विकेट पूरे करने वाले तमिलनाडु के तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले महान एस वेंकटराघवन और आशीष कपूर ऐसा कर चुके हैं।
नाथन लायन ने अश्विन को किया पीछे
नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे कर दिया है। नाथन लायन ने WTC के इतिहास में अभी तक 10 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। अश्विन ने 9 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं।
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 138 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार तीसरी जीत है।
शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर कही बड़ी बात
शार्दुल ठाकुर ने रविवार को कहा कि बीसीसीआई को अगले साल के रणजी ट्रॉफी कार्यक्रम पर दोबारा विचार करना होगा क्योंकि महज तीन दिन अंतराल से 10 मैच खेलने से खिलाड़ियों को चोटें लग सकती हैं। ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नॉकआउट मैच के बीच तीन दिन के अंतराल में तालमेल बिठना मुश्किल होगा क्योंकि पहले ऐसा नहीं होता था।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के अंगूठे में फ्रैक्चर है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I मैच में चोटिल हो गए थे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉन्वे की सर्जरी होगी। जिसके कारण वह आठ सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे। इससे कॉन्वे के आईपीएल में मई तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है और वह आईपीएल 2024 पहले फेज में नहीं खेल पाएंगे।
दूसरे टेस्ट से पहले ही न्यूजीलैंड का प्लेयर हुआ बाहर
न्यूजीलैंड के विलियम ओ रूर्के चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट मैच में हैमस्ट्रिंग में जड़कन के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। स्कैन में बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का पता चला है। अब उन्हें कम से कम दो सप्ताह के आराम की आवश्यकता है। उनकी जगह टीम में बेन सियर्स को शामिल किया गया है।
प्रज्ञानानंदा ने विदित गुजराती को हराया
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने प्राग मास्टर्स के पांचवें दौर में हमवतन विदित गुजराती को शिकस्त दी लेकिन डी गुकेश को मजबूत स्थिति में पहुंचने के बावजूद चेक गणराज्य के डेविड नवारा से उलटफेर का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में बस चार और दौर खेले जाने बाकी हैं जिसमें अब्दुसत्तारोव पांच में से चार अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। बल्कि वह अब विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंच गये हैं। प्रज्ञानानंदा ने 52 चाल में गुजराती को हराया। दोनों के 2.5 अंक हैं।
दीपक भोरिया को मिली हार
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया (51 किग्रा) विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी के शुरुआती क्वालीफायर के पहले दिन रविवार को अजरबैजान के हुसेनोव निजात से हार गए। भारतीय टीम में 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल को पछाड़कर जगह बनाने वाले दीपक को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।