The Day Australian Player Nathan Lyon Retired Pat Cummins Will Leave The Captaincy
Pat Cummins on Captaincy: न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. पहले टेस्ट में कीवी टीम को 172 रनों से हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि जिस दिन उनकी टीम का एक खिलाड़ी संन्यास ले लेगा, वो कप्तानी छोड़ देंगे.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में सीनियर ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन का अहम योगदान रहा. ल्योन ने इस मैच में 10 विकेट झटके. जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए पैट कमिंस ने कहा, “हमारे लिए सबसे अच्छा यह है कि नाथन ल्योन काफी कंट्रोल में गेंदबाजी करते हैं. मैं चाहता हूं कि वह कम से कम 2027 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेसट् क्रिकेट खेलें. हालांकि, देखना यह होगा कि उनकी बॉडी कैसा रिएक्ट करती है. अगर वह फिट रहते हैं तो एक साल में 10 टेस्ट मैच आसानी से खेल सकते हैं.”
पैट कमिंस आगे कहते हैं, “मुझे लगता है कि नाथन ल्योन आसानी से 2027 तक खेल सकते हैं. उनके रास्ते में भी कोई आने वाला नहीं है. मैं उन्हें पहले ही बता चुका हूं कि जिस दिन वह संन्यास लेंगे, मैं कप्तानी छोड़ दूंगा.”
8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराया
ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेज़बान न्यूजीलैंड को 172 रनों से हरा दिया. कीवियों के घर में कंगारुओं को आठ साल बाद जीत नसीब हुई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 2016 में मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन और नाथन ल्योन ने शानदार प्रदर्शन किया. ग्रीन ने पहली पारी में नाबाद 174 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए. वहीं ल्योन ने मैच में 10 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह कीवी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.