Business

Ex Dividend and bonus Stocks this week marico sanofi india panchsheel organics

शेयर बाजार के निवेशकों को 4 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कमाई करने कई मौके मिलने वाले हैं. अगले 5 दिनों में मैरिको इंडिया, पंचशील ऑर्गेनिक्स, सनोफी इंडिया समेत कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. वहीं निवेशकों को एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट हो रहे शेयरों से भी कमाई करने के मौके मिलेंगे.

6 मार्च (बुधवार)

सप्ताह के तीसरे दिन दो कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने जा रहा है. 6 मार्च को ही मैरिको लिमिटेड का शेयर भी एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके शेयरधारकों को 6.5 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने वाला है.

7 मार्च (गुरुवार)

सप्ताह के चौथे दिन भी दो कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं. 7 मार्च को पंचशील ऑर्गेनिक्स और सनोफी इंडिया लिमिटेड के शेयरों के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है. इनके शेयरहोल्डर्स को क्रमश: 0.08 रुपये और 50 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है.

सप्ताह के दौरान एक्स-स्प्लिट शेयर

सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में कई शेयर एक्स-स्प्लिट भी होंगे. पहले दिन टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) लिमिटेड की बारी है. वहीं सप्ताह के दौरान कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड और मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एक्स-स्प्लिट होने जा रहे हैं.

यहां भी बन रहे हैं कमाने के मौके

अन्य कॉरपोरेट एक्शन में 4 मार्च को ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड और स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड की ईजीएम है. कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के निवेशकों को एक्स-स्प्लिट के अलावा बोनस का भी तोहफा मिलने वाला है. इसके शेयरधारकों को हर पुराने शेयर के बदले बोन में एक नया शेयर मिलने जा रहा है. इसकी एक्स डेट 5 मार्च है. 5 मार्च को वीएमएस इंडस्ट्रीज की ईजीएम है. वहीं 6 मार्च को सहारा वन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और 7 मार्च को धरनी कैपिटल सर्विसेज व नाथ बायो-जेनेस (इंडिया) की ईजीएम है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: इस सप्ताह बाजार में आएंगे 7 नए आईपीओ, 8 शेयरों की होगी लिस्टिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *