नीता अंबानी ने दिलजीत दोसांझ से पूछा गुजराती में सवाल, सिंगर का जवाब सुन खुशी से हो जाएंगे गदगद – India TV Hindi
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स ने अपने शानदार डांस और गानों से धूम मचा दी। 1 मार्च को रिहाना के परफॉर्मेंस से लेकर तीन खानों शाहरुख, सलमान और आमिर द्वारा 2 मार्च को मंच पर धमाकेदार डांस तक, यह अब तक की सबसे बड़ी पार्टी में से एक रही हैं जहां कई सितारे पार्टियों में से एक मस्ती करते नजर आए। अब दिलजीत दोसांझ का नीता अंबानी से गुजराती सीखने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दिलजीत दोसांझ ने 2 मार्च को जामनगर में परफॉर्म किया था।
नीता अंबानी ने दिलजीत दोसांझ से किया सवाल
विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ को नीता अंबानी से गुजराती भाषा का पाठ लेते हुए देखा जा सकता है। नीता अंबानी सिंगर दिलजीत दोसांझ से पूछती है,’केम चो’, तो दिलजीत जवाब देते हैं ‘माजा मां’ जिससे दर्शक उनके लिए खुश हो जाते हैं। वहीं बाद में एक ओर सवाल करती हैं और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ समझ नहीं पाते हैं और सावले करते हैं कि क्या मतलब है… मुझे समझ नहीं आया। वायरल वीडियो में वह नीता अंबानी से दोबारा सवाल पूछने को कहते हैं।
यहां देखें दिलजीत दोसांझ का वीडियो-
दिलजीत दोसांझ ने नीता अंबानी को दिया जवाब
नीता अंबानी गुजराती में पूछती हैं कि वह कहां रहते हैं, तो दिलजीत दोसांझ हिंदी में कहते हैं, ‘मैं लोगों के दिलों में रहता हूं’। इस जवाब को सुनने के बाद भीड़ तालियां बजाने लगती है। दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से मंच पर धूम मचा दी। उन्होंने अपने हिट नंबर गाए और स्टेज पर भांगड़ा भी किया। दिलजीत दोसांझ ने करीना कपूर-सैफ अली और करिश्मा कपूर संग स्टेज पर डांस भी किया।
करीना कपूर संग डांस करते दिखें दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस पर न सिर्फ नीता अंबानी बल्कि शाहरुख खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर भी ढांस करते नजर आए। इसके अलावा दिलजीत ने करीना के लिए स्टेज पर ‘पटोला’ गाना गाया। पहले तो वह शरमाती हुईं नजर आईं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस डांस करने लगीं। सैफ अली भी उनके साथ नजर आए। वहीं दिलजीत दोसांझ ने करिश्मा कपूर संग भी स्टेज पर डांस किया।
ये भी पढ़ें:
आलिया भट्ट की बेटी राहा संग मस्ती करते दिखे अनंत अंबानी, वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
अनंत-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में गाते हुए दिखें अक्षय कुमार, गुड़ नाल इश्क मीठा पर झूमे मेहमान