अफगानिस्‍तान में तालिबान ने खेली खून की होली, 43 लोगों की हत्‍या की, कंधार में भीषण संग्राम


हाइलाइट्स

  • अफगानिस्‍तान के 90 फीसदी इलाके पर कब्‍जा करने का दावा करने वाले तालिबान का खूनी खेल
  • स्‍थानीय लोगों के मुताबिक तालिबान आतंकियों ने गजनी इलाके में 43 लोगों की हत्‍या कर दी है
  • तालिबान के भीषण हमले के खौफ से हजारों की तादाद में आम नागरिक घर छोड़कर काबुल चले गए हैं

काबुल
अफगानिस्‍तान के 90 फीसदी इलाके पर कब्‍जा करने का दावा करने वाले तालिबान का खूनी खेल जारी है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक तालिबान आतंकियों ने गजनी में 43 लोगों की हत्‍या कर दी। इनमें सुरक्षा बल और आम नागरिक शामिल हैं। तालिबान के भीषण हमले के खौफ से हजारों की तादाद में आम नागरिक घर छोड़कर काबुल चले गए हैं जहां अभी सरकारी सेना का नियंत्रण है। तालिबान के खतरे को देखते अफगान सरकार ने कई इलाकों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है।

गजनी से भागकर काबुल आए एक पिता ने बताया कि उसके दो बेटों को तालिबान ने गोली मार दिया। ये लोग न तो सरकारी कर्मचारी थे और न ही सुरक्षाकर्मी। गजनी की सिविल सोसायटी एक्टिविस्‍ट मीना नादेरी ने कहा, ‘तालिबान आतंकी मालिस्‍तान जिले में घुसे और युद्धापराध किया। उन्‍होंने ऐसे लोगों की हत्‍या कर दी जो युद्ध नहीं लड़ रहे थे। तालिबान ने लोगों के घरों पर हमला किया और उन्‍हें लूट लिया। उन्‍होंने घरों को आग लगा दी।’

22 हजार अफगान परिवार भाग गए
मीना ने कहा, ‘मालिस्‍तान जिले के केंद्र में तालिबान ने दुकानों को नष्‍ट कर दिया और उन्‍हें लूट लिया।’ इस बीच तालिबान ने इस दावे को खारिज कर दिया है। इस बीच कंधार में तालिबान और अफगान सेना के बीच भीषण जंग की चपेट में आम नागारिक आ गए हैं। इसको देखते हुए 22 हजार अफगान परिवार भाग गए हैं। कंधार एक समय में तालिबान का गढ़ रहा है और यहां पर कब्‍जे के लिए तालिबान ने पूरी ताकत लगा दी है।
Video: तालिबान से जंग की तैयारी में ताजिकिस्‍तान, इतिहास का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास किया
अभी कंधार शहर के बाहरी इलाके में जंग चल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लापरवाही बरती जिसकी वजह से तालिबान इतना करीब आ गए। बता दें कि तालिबान आतंकवादियों ने ऐलान किया है कि अफगानिस्‍तान में तब तक शांति स्‍थापित नहीं हो सकती है जब त‍क कि देश के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी सत्‍ता नहीं छोड़ देते हैं। तालिबान ने यह भी कहा कि वह सत्ता पर एकाधिकार नहीं चाहता है।

हम सत्ता पर एकाधिकार में विश्वास नहीं रखते: तालिबान
तालिबान ने कहा है कि गनी के हटने के बाद देश में बातबीच के जरिए नयी सरकार बनाना होगा। तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। सुहैल शाहीन वार्ता दल के सदस्य भी हैं। प्रवक्‍ता ने कहा कि तालिबान उस वक्त हथियार डाल देगा जब गनी की सरकार चली जाएगी और ऐसी सरकार सत्ता संभालेगी जो संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को मंजूर हो। शाहीन ने कहा,‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम सत्ता पर एकाधिकार में विश्वास नहीं रखते क्योंकि कोई भी सरकार, जिसने अतीत में अफगानिस्तान में सत्ता पर एकाधिकार रखने मंशा की, वह सफल सरकार साबित नहीं हुई।’

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.