firing cases in delhi: आपसी रंजिश में हुई फायरिंग, 10 साल की लड़की जख्मी – 10 year old girl injured in firing in sonia vihar delhi


विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
नॉर्थ ईस्ट जिले के सोनिया विहार इलाके में शनिवार रात दो फैमिली के बीच चल रही रंजिश में फायरिंग हो गई। एक गोली घर के मकान के छज्जे पर खड़े होकर झगड़ा देख रही 10 साल की लड़की को लग गई। चीख-पुकार मचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में प्रिया को सिविल लाइन स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती ले जाया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

प्रिया अपने परिवार के साथ सोनिया विहार में रहती है। पड़ोस में रहने वाले सचिन की प्रिया की फैमिली से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों परिवारों के बीच पिछले दिनों मारपीट भी हुई थी। पुलिस दोनों तरफ के लोगों को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत कुछ लोगों को गिरफ्तार बाउंड किया था। शनिवार रात करीब 9 बजे फिर से किसी बात पर झगड़ा हो गया। आरोप है दोनों परिवारों ने गली में गोलियां चलाईं।

प्रिया अपनी घर की पहली मंजिल पर खड़ी होकर झगड़ा देख रही थी। एक गोली उसके सिर में आकर लग गई। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोली नहीं बल्कि गोली से टूटा कोई कांच का टुकड़ा लड़की के सिर पर लगा है। आरोपी सचिन और उसके साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है, ताकि गोलीबारी करने वाले आरोपी कौन-कौन थे, इसका खुलासा हो सके। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.