Aurangabad News : बिहार में तो दूध भी लुट जाता है, यकीन न आए तो औरंगाबाद का ये वीडियो देख लीजिए


आकाश कुमार, औरंगाबाद: बिहार में पैसे तो पैसे दूध तक लुट जाता है। यकीन न आ रहा हो तो ये वीडियो देख लीजिए। दरअसल सोमवार को औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव के पास एक दूध भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस घटना में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन दूध के टैंकर पलट जाने से गांव के लोगो में जिसे जो मिला, वो बाल्टी और जार में भर कर दूध ही लूट ले गया। और तो और लोगों ने टैंकर की टंकी में भरे डीजल तक को नहीं छोड़ा। हालांकि इन्हीं में से कुछ भले स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ड्राइवर को ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है। बारुण के थानेदार के मुताबिक ये टैंकर कानपुर जय गुरु नामकी डेयरी कंपनी से करीब 30 हजार लीटर दूध लेकर जमशेदपुर जा रहा था।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.