एमपी में जानिए कहां कितना गिरा पानी, आफत की हो रही बारिश। mp news heavy rain rough weather in state ratlam received 120 mm water– News18 Hindi
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का ये दौर एक हफ्ते तक जारी रहेगा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने 10 दिनों का कोटा पूरा कर दिया है. भोपाल में बीते 72 घंटों में करीब 4 इंच यानी 101.4 मिलीमीटर पानी बरस गया है. माइनस में जा रहा बारिश का कोटा अब सामान्य स्थिति में पहुंच गया है.
बीते 24 घंटे में बारिश के आंकड़े
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में रतलाम में 120 मिमी, शाजापुर में 83 मिमी, पचमढ़ी में 56 मिमी, खण्डवा में 43 मिमी, उज्जैन में 42.4 मिमी, खरगोन में 22.4 मिमी, नौगांव में 17.4 मिमी, भोपाल में 16.9 मिमी, सागर में 16.8 मिमी, धार में 16.4 मिमी, भोपाल शहर में 12.7 मिमी, होशंगाबाद में 11.9 मिमी, इंदौर में 11.6 मिमी, गुना में 11.3 मिमी, जबलपुर में 9.8 मिमी, सीधी में 7.4 मिमी, टीकमगढ़ में 6.0 मिमी, उमरिया में 4.7 मिमी, रायसेन में 4.6 मिमी, खजुराहो में 3.6 मिमी, छिंदवाड़ा में 3.4 मिमी, सतना में 2.2 मिमी, नरसिंहपुर में 2.0 मिमी, बैतूल में 1.6 मिमी, मंडला में 1.0 मिमी, मलाजखंड में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इन जिलों में सामान्य से इतनी कम हुई बारिश
मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अनूपपर में -3, बालाघाट में – 27, छतरपुर में -19, दमोह में -24, डिंडौरी में – 3, जबलपुर में -11, कटनी में -4, मंडला में -3, पन्ना में – 33, रीवा में -1, सागर में – 5, सतना में – 14, सिवनी में – 16, टीकमगढ़ में – 29, अशोकनगर में – 19, बड़वानी में – 29, भिंड में -8, बुरहानपुर में – 7, दतिया में – 39, धार में -22, गुना में – 17, ग्वालियर में -13, हरदा में – 4, होशंगाबाद में -3, इंदौर में -15, खरगौन में -26, मुरैना में -61, श्योपुर में -32, शिवपुरी में -15 और छिंदवाड़ा में -24 बारिश हुई है.
एक हफ्ते तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक और क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते आने वाले एक हफ्ते तक उज्जैन, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों में बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग, ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
ज्यादा बारिश से फसलों को होगा नुकसान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार था.बीते 4 दिनों से हुई हो रही बारिश सोयाबीन की फसल के लिए पर्याप्त है. लगातार बारिश होने से धान की बोनी भी शुरू हो गई है. फसलों की अच्छी पैदावार के लिए पर्याप्त बारिश हो चुकी है. आने वाले 3 से 4 दिनों तक अगर इसी तरह से बारिश का दौर चला तो फसलों को नुकसान होगा.
भोपाल में बड़े तालाब का बढ़ रहा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश के चलते अब बड़े तालाब का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. बड़े तालाब का जलस्तर 0.20 फीट बढ़ गया है. इसका जलस्तर 1659.90 फीट से बढ़कर 1660.10 फीट हो गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.