Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: अजिंक्य को कमरे में देख विराट होगा आग बबूला, सई के चरित्र पर उठाया सवाल


नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि पाखी नौकरी करने का फैसला लेती है, सई पाखी को सपोर्ट भी करती है. शो में दिखाया गया है कि सई की तबीयत खराब होने लगती है. 

तबीयत खराब होने पर सई को मिलेगा ताना

आज आप देखेंगे कि सई की खराब तबीयत को लेकर विराट परेशान होता है और उसकी देखभाल करता है. सई पाखी से चाय मांगती है, जिस पर पाखी उसे ताना मार देती है. भवानी भी सई को बातें सुनाती है. सई बताती है कि उसकी तबीयत खराब है. सई के जाने पर निनाद पाखी को डांटता है. पाखी कहती है कि वो सई के साथ नहीं रहना चाहती. 

अजिंक्य पहुंचेगा घर

सई से मिलने उसका दोस्त अजिंक्य घर पहुंचता है. अजिंक्य को घर में देख पाखी दिमाग में एक चाल बुनती है और वो अजिंक्य को सई के कमरे में भेजती है. विराट भी घर लौट आता है. भवानी बताती है कि अजिंक्य घर पर आया है उससे मिलने. पाखी आग में घी डालने का काम करती है. 

गुस्से में विराट पार कर देगा हदें

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट अपने कमरे में अजिंक्य को देख गुस्से से तिलमिला जाएगा और उसका कॉलर पकड़कर उसे कमरे से बाहर निकालेगा. यही नहीं, वो सई के कैरेक्टर पर भी उंगली उठाएगा. 

यह भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ देगी वनराज का साथ, काव्या संभालेगी लीला कैफे की बागडोर

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.