UP Board Result 2021 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम घोषित होने का इंतजार, ये है अपडेट
हाइलाइट्स
- यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 जल्द।
- सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक का दिया है समय।
- करीब 56 लाख छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार।
जानिए कहां चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021
यूपी बोर्ड परिणाम (UP Board Result 2021) घोषित करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दे सकते हैं। जिन छात्रों ने इस साल यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे ये निर्देश
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों को 31 जुलाई 2021 तक परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए थे। ताकि, छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। कई बोर्डों ने 10वीं 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं और कई करने वाले हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड द्वारा भी जल्द ही परिणामों की घोषणा या घोषित किए जाने की तारीख का ऐलान करने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ICSE Board Results 2021 LIVE: घोषित होने वाला है ICSE, ISC बोर्ड परिणाम, यहां कर सकेंगे चेक
How to Check UP Board UPMSP 10th, 12th Board Result 2021
चरण 1: यूपी बोर्ड की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, यूपी बोर्ड कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें।
चरण 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4: छात्रों का यूपी बोर्ड परिणाम 2021 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ये भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2021 LIVE: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज
करीब 56 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल लगभग 56 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10 और 12वीं के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन कोरोना वायरस (covid 19) महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। बोर्ड अब CBSE, CISCE की तर्ज पर ऑब्जेक्टिव इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार छात्रों के परिणाम घोषित करेगा।