RBSE 12th result 2021: वेबसाइट न खुले तो न हों परेशान, बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट
हाइलाइट्स
- राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज
- शाम 4 बजे होगी परिणाम की घोषणा
- वेबसाइट न खुले तो एसएमएस से देखें रिजल्ट
परीक्षा में इस बार करीब 8.82 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया था। रिजल्ट की घोषणा के बाद अगर आरबीएसई रिजल्ट वेबसाइट न खुले या आपको इंटरनेट की कोई समस्या आ रही हो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप एसएमएस के जरिये भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। समझिये कैसे…
RBSE 12th science result 2021 sms से कैसे देखें
आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना है- RJ12S(स्पेस)अपना रोल नंबर और भेज दीजिये 5676750 या 56263 पर। उदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर है – 12345678, तो आपको मैसेज बॉक्स में टाइप करना है- RJ12S 12345678
RBSE 12th Arts result 2021 sms से कैसे देखें
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें RJ12A(स्पेस)अपना रोल नंबर और भेज दें 5676750 या 56263 पर।
Rajasthan Board 12th result 2021 की हर जानकारी से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें…
RBSE 12th Commerce result 2021 sms से कैसे देखें
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें RJ12C(स्पेस)अपना रोल नंबर और भेज दें 5676750 या 56263 पर।