ब्लैक फंगस (Black fungus) के इलाज में जरूरी इंजेक्शन के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड
अभी आरोपी की एक ठगी के मामले में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शक है कि उसने भोपाल ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी ज़रूरतमंद लोगों को ठगा है.
भोपाल के मरीज ने की शिकायत
भोपाल में रहने वाले मरीज ने शिकायत की थी कि ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग किये जाने वाला इंजेक्शन खरीदने के लिए उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से एक मोबाइल फोन नंबर मिला था. उस नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी ने अपना नाम प्रिंस बताया था. उसने 25 इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए हर एक की कीमत 5656 रुपये बताई. साथ ही 5000 रुपये कूरियर चार्ज अतिरिक्त बताया. इस तरह आरोपी अजय कुमार प्रिंस ने उनसे कुल 1,46, 250 रुपये वसूल लिए.
2 महीने में पकड़ा गया आरोपी
सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने तकनीकि एनालिसिस के आधार पर आरोपी अजय कुमार निवासी छावला जिला द्वारका साउथ वेस्ट को दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी से पास से 3 मोबाइल फोन और सिम कार्ड ज़ब्त किए. आरोपी अजय 12वीं पास है लेकिन उसे इंटरनेट का अच्छा नॉलेज है.
परेशान लोगों को ऐसे ठगता था
आरोपी अजय कुमार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे लोगों को तलाशता था जिन्हें ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन की ज़रूरत है. पोस्ट देखकर वो ज़रूरतमंद लोगों से संपर्क करता था. व्हॉटसएप पर ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग किये जाने वाले इंजेक्शन बेचने के लिए मैसेज करता था. जब फरियादी आरोपी अजय से संपर्क करते थे तब वो इंजेक्शन के लिए एडवांस के रूप में अपने अन्य सहआरोपियों के बैंक खातों में पैसे जमा करवाता था. पुलिस अब इसके सहआरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.