Bhojpuri Actors ने Tokyo Olympics 2020 में बढ़ाया भारत का मनोबल, ‘जीतेगा मेरा इंडिया’ गाने का Teaser वायरल


टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का आगाज हो चुका है. भारत (India) ने भी इस ओलंपिक में हिस्सा लिया है. ऐसे में भारत का हर नागरिक चाहता है कि भारतीय खिलाड़ी इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करें और देश को बुलंदियों पर लेकर जाएं. देश की कई हस्तियां ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने में लगी हुई हैं. भोजपुरी सितारे भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में जीतेगा मेरा इंडिया नाम से एक गाना लॉन्च किया गया है जिसमें भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से जुड़े कई दिग्गजों ने भारतीय दल का मनोबल बढ़ाया है.

कल यानी 20 जुलाई को वीवाईआरएल भोजपुरी (VYRL Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर ‘जीतेगा मेरा इंडिया’ (Jeetega Mera India) गाने का टीजर लॉन्च हुआ है. गाने के टीजर (Teaser) को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि महज एक दिन में इस गाने को 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ये टीजर वीडियो यूट्यूब पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), रितेश पांडे (Ritesh Pandey), मोहान राठौड़ (Mohan Rathore), रिनी चंद्रा (Rini Chandra), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), आदि जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई दे रहे हैं.

22 जुलाई को इस गाने का पूरा वीडियो लॉन्च होने वाला है जिसको देखने की बेताबी लोगों के अंदर बनी हुई है. इस गाने को रितेश पांडे, शिवम बिहारी (Shivam Bihari), रिनी चंद्रा, मोहन राठौड़ और विनय विनायक ने बनाया है. गाने को कंपोज किया है विनय विनायक ने और लिखा है त्रिदिब रमन ने. भोजपुरी सितारों को एक साथ देखकर लोगों को बहुत खुशी हो रही है. टीजर पर कमेंट कर कई लोगों ने तारीफ की है और टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया है. अपने चहेते सितारों को एक साथ एक मंच पर देखना हर सिनेमा प्रेमी की ख्वाहिश होती है और इस गाने ने वो पूरी कर दी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.