Police Bharti 2021: पंजाब पुलिस में 4358 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी


हाइलाइट्स

  • पंजाब पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी
  • कॉन्स्टेबल के 4000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
  • 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Punjab Police Constable Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: 12वीं कक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए पुलिस की नौकरी (Police job) पाने का बेहतरीन मौका है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कॉन्स्टेबल के 4000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ये भर्तियां महिला और पुरुष दोनों के लिए की जा रही हैं। पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Punjab Police Constable Bharti 2021) की डीटेल, नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक्स आगे दिये गये हैं।

वैकेंसी डीटेल
कॉन्स्टेबल (डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर) – 2015 पद
कॉन्स्टेबल (आर्म्ड पुलिस कैडर) – 2343 पद
कुल पदों की संख्या – 4358
पे-स्केल – 19,900 रुपये प्रति माह (लेवल-2 के अनुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे)

Punjab Police Constable Eligibility: क्या चाहिये योग्यता
पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आपकी उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें : SSC Constable Vacancy 2021: कॉन्स्टेबल के 25000 पदों पर बंपर वैकेंसी, पे-स्केल 69000, यहां करें अप्लाई

कहां और कैसे करें अप्लाई
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया 2021 में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से पंजाब पुलिस की वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2021 (रात 11.55 बजे तक) है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, पूर्व कर्मियों के लिए 400 रुपये, पंजाब के ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के लिए 550 रुपये है।

ये भी पढ़ें : SSB SI Jobs 2021: सशस्त्र सीमा बल SI भर्ती निकलीं, सैलरी 1.2 लाख, देखें डीटेल्स

Punjab Police Constable selection process: कैसे होगा सेलेक्शन
ओएमआर शीट पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। इसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इनके आधार पर ही भर्ती की जाएगी।

Punjab Police Constable vacancy notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें।
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.