Rahul Vaidya – Disha Parmar की कोजी Photo Viral, बेड पर लेटकर Kiss करते आए नजर
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने शुक्रवार को एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी की. दोनों की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. शादी की तस्वीरों में कपल बहुत प्यारा लग रहा था. दो दिन पहले ही दोनों का रिसेप्शन भी शानदार ढंग से हो गया. 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
राहुल वैद्य – दिशा की कोजी फोटो वायरल
इस तस्वीर में दोनों रेड नाइटसूट में बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. राहुल, दिशा के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही नींद में लग रहे हैं. ये फोटो बड़ी ही क्यूट है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने कस्टमाइज्ड मैचिंग रेड नाइट सूट पहना हुआ है. जहां राहुल के नाइट सूट में जेब में उनके नाम के शुरुआती अक्षर लिखे हैं. वहीं दिशा की जेब पर डीआरवी लिखा है, जो उनके नए नाम दिशा राहुल वैद्य से लिया गया है.
‘बिग बॉस 14’ के घर में किया था प्रपोज
बता दें, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के रनर अप रहे. शो के दौरान ही उन्होंने दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया था. दिशा ने भी शो के एक एपिसोड में आकर उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था. दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद हैं. दिशा राहुल को बिग बॉस के दौरान और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के सफर के दौरान चियर अप करती रही हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में आ रहे नजर
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ रहे हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी में टीवी इंडस्ट्री के बहुत से सेलेब्स पहुंचे थे. ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में बने उनके दोस्त भी शादी में पहुंचे थे. राखी सावंत, अली गोनी, जैस्मिन, पवित्र पुनिया, सोनाली फोगाट, रश्मि देसाई, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, एजाजा खान, अनुष्का सेन और अर्शी खान के साथ ही कई और लोगों ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें: Anupama पर फिर फिदा होगा वनराज, ‘खिसयानी बिल्ली’ की तरह काव्या पैदा करेगी कलह
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें